नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजारों की तेजी तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से निवेश बढने के बीच रुपए की विनिमय दर में लगातार दो दिन की गिरावट थम गई और भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ 73.33 प्रति डॉलर पर पहुंच गई। रुपया 73.53 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान लगातार मजबूत हुआ। अंतत: यह 13 पैसे की बढ़त के साथ 73.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को रुपया 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बुधवार को कारोबार के दौरान रुपए ने 73.29 प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर और 73.55 प्रति डॉलर के दिवस के निम्नतम स्तर को छुआ। कारोबारियों ने कहा कि निवेशक आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसले पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। रिजर्व बैंक की नव-गठित एमपीसी ने बुधवार को अपनी तीन दिवसीय बैठक शुरू की। एमपीसी नौ अक्टूबर को अपने निर्णय की घोषणा करने वाली है।