जबलपुर 05 लीटर जहरीली कच्ची शराब के साथ जयसवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर 05 लीटर जहरीली कच्ची शराब के साथ जयसवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 05 लीटर जहरीली कच्ची शराब जप्त आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में


       जबलपुर : थाना अधारताल में आज दिनांक 19-10-2020 की रात्रि लगभग 00-15 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का लंबा दुबला पतला  अपने पास एक प्लास्टिक की कुपिया में शराब रखे किसी ग्राहक के इंतजार में बनवारी के बाड़ा के पास कटरा में खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी बनवारी का बाड़ा कटरा में एक लड़का ग्राउण्ड में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की कुपिया लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता  पूछने पर अपना नाम प्रतीक जयसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर के पास कटरा अधारताल  बताया जो  तलाशी लेने पर हाथ मे ली हुई कुप्पी  मे 05 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसमें तीक्ष्ण गंध आ रही थी जो जहरीली प्रतीत हो रही थी मानव जीवन को संकट उत्पन्न कर सकती थी। प्रतीक जैसवाल के कब्जे से 05 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1), 49 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।