नई दिल्लीः कोरोना संकट में अगर आप भी प्रोविडेंट फंड (पीएफ) निकलवाने की सोच रहे हैं तो आपको कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं है। आप अपने मोबाइल फोन से ही यह काम सिर्फ 2 मिनट में कर सकते हैं। इसके लिए आप UMANG ऐप का प्रयोग कर आसानी से घर बैठे अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप पीएफ अकांउट का बैलेंस भी जान सकते हैं। तो आज हम बताएंगे उमंग ऐप के जरिए पीएफ निकालने का तरीका।
ऐसे निकालें PF अकाउंट से पैसा
*सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में UMANG ऐप को डाउनलोड करना है।
*एप को ओपन करके लॉग इन कीजिए।
*फिर ‘Raise Claim’ के विकल्प पर क्लिक करें और UAN की जानकारी भरें।
*EPFO को चुनकर Employee Centric Services ऑप्शन सेलेक्ट करें।
*OTP भरने के बाद Login पर क्लिक करना होगा। इतना करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट के आखिरी 4 डिजिट दर्ज करना होगा।
*UAN नंबर डालते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
*पता दर्ज करने के बाद Next पर क्लिक करें और अपने बैंक चेक की फोटो अपलोड कर दें।
*अब मेंबर आईडी सिलेक्ट कर Proceed for claim पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपना पता बताना होगा।
*अब आपके PF अकाउंट का पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा।