जल्द-से-जल्द बनना चाहते हैं करोड़पति, तो आपको हर महीने करना होगा ये काम, जानिए क्या - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जल्द-से-जल्द बनना चाहते हैं करोड़पति, तो आपको हर महीने करना होगा ये काम, जानिए क्या

 


Mutual Fund : हर व्यक्ति कम से कम इनवेस्ट कर जल्द-से-जल्द करोड़पति बनना चाहता है. तो अगर आप भी जल्द करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करना होगा, जिसमें हर दिन थोड़ा-थोड़ा निवेश कर आप अपने करोड़पति बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं. 

हर महीने आपको करना होगा ये काम…
म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर (Mutual Fund Calculator) के अनुसार करोड़पति बनने के लिए महीने में आपको 8 से 9 हजार रुपये (रोजाना 300 रुपये अधिकतम) जमा करने होंगे. इससे आप आसानी से 1.51 करोड़ रुपये से लेकर के 1.7 करोड़ रुपये तक का फंड रिटायरमेंट के वक्त तक तैयार कर सकते हैं.

हमारी सहयोगी वेबसाइट Zeebiz.com से बात करते हुए ट्रांसेंड कंसल्टेंट्स के डायरेक्टर-वेल्थ मैनेजमेंट कार्तिक झावेरी ने कहा कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में किसी को कम से कम 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है, अगर निवेश के लिए समय 15 साल से अधिक हो. हालांकि यदि समय 20 वर्षों से आगे जाता है, तो यह निवेश के लिए चुने गए म्यूचुअल फंड योजना के प्रकार के आधार पर 15 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.

झावेरी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति 25 साल के बाद कम से कम 1.5 करोड़ रुपये चाहता है, तो किसी को अपने निवेश लक्ष्य को हासिल करने के बारे में आश्वस्त रहने के लिए 500 रुपये से 1,000 रुपये अधिक निवेश करना चाहिए. एक म्यूचुअल फंड निवेशक के पास जिसका फंड लक्ष्य 1.5 करोड़ रुपये बनाने का है, तो उसे 9,000 रुपये प्रति माह निवेश करना चाहिए.

इस तरह से जानिए कैलकुलेशन  

म्यूचुअल फंड एसआईपी पर सालाना रिटर्न को 12 फीसदी पर रखते हुए, अगर कोई व्यक्ति 25 साल के लिए प्रति माह 8,000 रुपये का निवेश करता है, तो म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर का कहना है कि 25 साल बाद परिपक्वता राशि 1,51,81,081 रुपये होगी. इस दौरान व्यक्ति 24,00,000 रुपये का निवेश करेगा, जबकि निवेश अवधि के दौरान अर्जित ब्याज 1,27,81,081 रुपये होगा.

आप ऐसे बन जाएंगे करोड़पति
म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के अनुसार, 25 साल के लिए एसआईपी में 9,000 रुपये प्रति माह का निवेश करने पर 12 फीसदी रिटर्न के साथ करने पर परिपक्वता राशि 1,70,78,716 रुपये (1.7 करोड़ रुपये) होगी. इस शुद्ध परिपक्वता राशि में 27,00,000 रुपये (27 लाख रुपये) का शुद्ध निवेश होगा, जबकि 14,378,716 रुपये (14 लाख रुपये) पूरे निवेश अवधि के दौरान अर्जित शुद्ध ब्याज होगा.