जबलपुर: 21 अगस्त 2020 थाना गोरखपुर के अपराध क्रमांक 465/2020 धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
(1) शैलेंद्र पिता संतोष धुर्वे उम्र 22 वर्ष निवासी सेठी नगर गोरखपुर
(2) पंकज मरावी पिता साधन मरावी उम्र 32 वर्ष निवासी सेठी नगर गोरखपुर
जप्ती - सोने का 1 हार 1 जोड़ी झुमकी 1 अंगूठी, एवं चांदी की करधन, पायल, बालजोड़ चाबी गुच्छा एवं बच्चों के कड़े जप्त।
थाना गोरखपुर में दिनांक 18-8-2020 को श्रीमती रेखा ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी सेठीनगर पानी की टंकी के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी सास का देहांत हो जाने के कारण दिनॉक 17-8-2020 के दोपहर लगभग 2 बजे घर मे ताला लगाकर लालमाटी घमापुर गयी थी दिंनाक 18-8-2020 को अपने रिश्तेदार पंकज राजपूत को मकान देखने 11 बजे भेजी थी पंकज ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है, वह घर वापस आयी देखी कि घर के मेन गेट एवं हाल का ताला टूटा था कमरे में अंदर जाकर देखी तो आलमारी खुली थी जिसमें रखा सोने का 1 हार, 1 जोड़ी झुमकी, 1 अंगूठी, एवं चांदी की करधन, पायल, बालजोड़, चाबी गुच्छा, एवं बच्चों के कड़े एवं चांदी की बेंदी सोने की पालिश चढ़ी गायब थे। कोई अज्ञात सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की तलाश पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके द्वारा थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गई।
गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि सेठी नगर का रहने वाला शैलेन्द्र धुर्वे घटना दिनाॅक की रात्रि मे अपने एक साथी के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ, दिखा था, यह जानकारी लगते ही सरगर्मी से तलाश कर शैलेन्द्र धुर्वे निवासी सेठी नगर को अभिरक्षा मेें लेकर सघन पूछताछ की गयी तो अपने साथी पंकज मरावी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पंकज मरावी को भी सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये दोनो आरोपियों की निशादेही पर चुराया हुआ सोने का 1 हार, 1 जोड़ी झुमकी 1 अंगूठी, एवं चांदी की करधन, पायल, बालजोड़, चाबी गुच्छा, एवं बच्चों के कड़े तथा चांदी की बेंदी सोने का पालिश चढी जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर बरामद करने में थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पांडेय, उप निरीक्षक ओपी तिवारी, प्रधान आरक्षक जनार्दन सिंह, आरक्षक रत्नेश राय, लोकमन, मनीष, संतोष, संदीप, हेमंत, अमरेन्द्र, सतीश शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।