नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, राजीव गांधी अपने समय से काफी आगे के व्यक्ति थे. लेकिन सबसे बढ़कर, वह एक दयालु और प्यार करने वाले इंसान थे. मैं अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हूं और मुझे गर्व है कि वह मेरे पिता थे. हम उन्हें आज और रोज याद करते हैं.