पीएम मोदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पीएम मोदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। पीएम मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा दिनों तक पीएम बने रहने का रिकॉर्ड है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 2269 दिनों से लगातार पीएम बने हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले गैर कांग्रेसी अटल बिहारी बाजपेयी सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। अटल बिहारी बाजपेयी लगातार 2,268 दिन तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
सिंह ने ट्वीट किया, “आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी चौथे ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने भारत के इतिहास में लंबे समय तक सेवा दी है। वह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए हैं। वाजपेयी जी के समस्त कार्यकाल की कुल अवधि 2268 दिन की थी। आज प्रधानमंत्री मोदी उस अवधि से भी आगे निकल गए हैं।” बता देें कि जितेंद्र सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम यह नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस तरह नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर रिकॉर्ड बना लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वाले गैर कांग्रेसी नेता बन गए हैं।
मोदी का कार्यकाल 26 मई 2014 से शुरू हुआ जो अब तक लगातार जारी है। बता दें कि साल 2014 में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ केंद्र में आई थी और नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार शपथ ग्रहण की थी। उनका पहला कार्यकाल 2019 में खत्म हुआ और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करते हुए फिर से सत्ता में लौटी। साथ ही नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बने, इस तरह नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर 2269 दिनों से लगातार इस पद पर काबिज हैं।
गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे ज्यादा समय तक पीएम पद काबिज रहने के लिए दूसरे नंबर पर बीजेपी के ही अटल बिहारी वाजपेई आते हैं। अटल बिहारी वाजपेई 19 मार्च 1998 को पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने तो लगातार 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री बने रहे। अटल बिहारी वाजपेई का पहला कार्यकाल 19 मार्च 1998 से 13 अक्टूबर 1999 तक का रहा, जबकि दूसरा कार्यकाल 13 अक्टूबर से 22 मई 2004 तक रहा।