गद्दार हैं कमलनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कमलनाथ आज सिंधिया को गद्दार बता रहें है वह खुद बड़े गद्दार है उन्होने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की है। उन्होंने स्वयं के विकास पर ध्यान दिया नाकि प्रदेश के विकास पर उनका ध्यान ही नहीं गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से छल किया वादा खिलाफी की गद्दारी आपने की और दोष दूसरे पर मढ़ते हो कमलनाथ तुम्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी।
कमलनाथ के पास समय नहीं था
उन्होंने कहा की आज जनता को धोखा देने वाले दूसरों को गद्दार बता रहे है। कमलनाथ के पास अपने मंत्री और विधायकों से मिलने के लिए समय नहीं था। वह सिर्फ उद्योगपति और बिल्डरों से ही मुलाकात में व्यस्त रहते थे। शिवराज ने कहा की यहां प्रद्युमन सिंह तोमर जी बैठे है आप उनसे पूछिए की कमलनाथ से जब भी वह मिलने गए उन्हें वापस कर दिया।
सिंधिया ने प्रदेश को गर्त में जाने से बचाया
शिवराजे ने कहा की साल 2018 के विधानसभा चुनावों में जनता ने सिंधिया का चेहरा देखकर कांग्रेस को वोट दिया था। लेकिन चुनाव के बाद सीएम की कुर्सी पर कमलनाथ बैठ गए ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश का विकास चाहते थे लेकिन कमलनाथ मुख्यमंत्री बनते ही विकास के लक्ष्य को भूल गए। उन्होंने जनता की तरफ ध्यान देना बंद कर अपने विकास पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साहस दिखाया और इस प्रदेश को गर्त में जाने से बचा लिया।