थाना माढेाताल अंतर्गत दिनाॅक 27-7-2020 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कसोधन नगर ग्रीन सिटी में दबिश देते हुये लाखों रूपये का काॅस्मैटिक सामान एक्सपायरी डेट का पकडा गया था। जांच पर एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट पर डिजिटल मशीन से नयी डेट डालकर बाजार मे सामान बेच कर अवैध लाभ अर्जित करना पाया जाने पर अनिल खत्री जितेन्द्र वाधवानी तथा आशु उर्फ बिट्टू ठाकुर एवं हिमांशू सोनी के विरूद्ध थाना माढोताल मे धारा 420,465,273 भादवि एवं 3, 7 का ईसी एक्ट पंजीबद्ध कर प्रकरण मे जितेन्द्र वाधवानी तथा आशु उर्फ बिट्टू ठाकुर एवं हिमांशू सोनी की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की गयी थी। अनिल खत्री फरार हो गया था, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, फरार आरोपी अनिल खत्री को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है।
उल्लेखनीय भूमिका- फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे ,पीएसआई रीतेश तायड़े, सहायक उप निरीक्षक उमलेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक, आरक्षक कपिल, रवि, लखन, सचिन, संदीप, शशि प्रकाश, दिनेश, प्रेमनारायण की सराहनीय भूमिका रही है।