नई दिल्ली : लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने जून महीने में जहां लोगों को परेशान कर दिया था, वहीं इसके बाद ईंधन की खपत में काफी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि 29 जून के बाद ठीक 47 दिन बीतने पर आज यानी रविवार 16 अगस्त को पूरे देश में पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
रविवार को 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में रविवार को 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इससे दिल्ली में पेट्रोल का भाव 80.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है जबकि डीजल के दाम दिल्ली में पिछले 15 दिन से 73.56 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 87.31 रुपये
पेट्रोल के भाव में बदलाव के बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 87.31 रुपये हो गई है। जबकि डीजल 80.11 रुपये लीटर बिक रहा है। अगर चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल का भाव बढ़कर 83.75 लीटर हो गया है, जबकि डीजल 78.86 रुपये लीटर है।
मुंबई-चेन्नई के मुकाबले कोलकाता में ईंधन सस्ते
मुंबई-चेन्नई के मुकाबले कोलकाता में ईंधन के दाम थोड़े सस्ते हैं। यहां पेट्रोल में 14 पैसे लीटर के इजाफे के बाद एक लीटर का नया भाव 82.17 रुपये हो गया है जबकि डीजल 77.06 रुपये लीटर बिक रहा है।