दुनिया के छठे सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित दक्षिण अफ्रीका को महाराष्ट्र ने छोड़ा पीछे - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

दुनिया के छठे सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित दक्षिण अफ्रीका को महाराष्ट्र ने छोड़ा पीछे

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में 6ठे नंबर पर रहे दक्षिण अफ्रीका को कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र ने उसे पीछा छोड़ दिया है। महाराष्ट्र में करीब 6 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आ चुके हैं जबकि वर्ल्डोमीटर्स डॉट इन्फो वेबसाइट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में 5,89,886 कोरोना केस सामने आए हैं।
वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिका कोरोना की वैश्विक सूची में 56 लाख 12 हजार 27 मामलों के साथ टॉप पर बना हुआ है। ब्राजील 33 लाख 63 हजार 235 केस के साथ दूसरे, भारत 27 लाख 1 हजार 604 केस का साथ तीसरे और रूस 9 लाख 27 हजार 745 मामलों के साथ चौथे नंबर पर है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ महाराष्ट्र में ही सोमवार तक 6 लाख 4 हजार 358 मामले आ चुके हैं।
महाराष्ट्र में 8 अगस्त को 5 लाख केस आने के 9 दिन बाद राज्य में कोरोना के मामले 6 लाख के पार कर चुके हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में 8493 कोरोना मरीज ठीक हुए जबकि रविवार को 11,111 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हुए। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल सक्रिय केस 1 लाख 55 हजार 268 हैं।
महाराष्ट्र में एक लाख केस आने में 96 दिन लगे। उसके बाद 22 दिन में 2 लाख, 12 दिन में 3 लाख, 11 दिन में 4 लाख, 10 दिन में 5 लाख केस हुए। अगस्त में पहले 17 दिनों में महाराष्ट्र में 1 लाख 82 हजार 834 मामले यानी रोजाना 10,754 नए कोरोना केस सामने आए। यह पिछले महीने के मुकाबले काफी ज्यादा है। यहां जुलाई में 2 लाख 47 हजार 392 कोरोना केस, जून में 1 लाख 2 हजार 172, मई में 57,157, अप्रैल में 10,196 और मार्च में 302 नए मामले आए।