कास्मैटिक सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपी पकड़े गये - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कास्मैटिक सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपी पकड़े गये

कास्मैटिक सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपी पकड़े गये

                     थाना गोराबाजार में मनीष गोहल निवासी अभिनंदन कालोनी विजन महल के पास मंडला रोड तिलहरी ने शिकायत की कि उसकी एक छोटी सी कास्मेटिंक की दुकान महावर काम्पलैेक्स बिलहरी में है । दिनंक 29.07.2020 को शाम 5 से 6 के बीच वरना हुंडई जिसका रजिस्ट्रेशन नं. यू.के. 06 टी 1999 थाने  में दो लोग आये और कास्मेटिक सामान बेचने की बात करते हुये  कहा कि कटनी में सेल लगाई थी लाकडाउन की वजह से काम बंद करना पड़ा, सामान का रेट तय होने पर दुकान छोटी होने के कारण घर पर सामान लेने को कहा, तो दोनों ने उसके घर ले जाकर सामान दिखाया और गिनती कराने लगे गिनती कराने के बाद  गूगल पे के माध्यम से उसने 50 हजार रूपये का भुगतान किया भुगतान करने से पहले उसने दोनों के दस्तावेज लिए, दोनों अधारकार्डो में नाम  अख्तर अली एवं मोहम्मद असलम  दोनो निवासी- गली नं. 3 डबल फाटक सराई भोला नाथ कालोनी मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश लेख था,  दोनों केे जाने के बाद तुरंत सामान की गिनती की तो ज्ञात हुआ कि पूरा सामान करीब 8 हजार रूपये का है  उसने तुरंत दिये हुये नम्बर पर फोन लगाया जिन्होंने जबाब दिया कि हम लखनादोन पहुँच गए है जबकि उन्हें घर से निकले 15 मिनिट हुए थे  जिन्हें वापस आने को कहा तो उन्होने कहा कि हम बहुत दूर आ गए हैं उसके बाद फोन स्विच आफ कर दिया। इसके बाद किसी के बताया कि गूगल पे के कस्टमर हेल्प  लाइन से बात करो, कुछ सहायता हो जाए, उसने बात की तो जानकारी मिली कि गूगल पे से पैसा वापस आ जाएगा, और मोबाइल पर प्रोसेस करने के लिए कहा प्रोसेस करने पर  25000  और उसके एकाउंट से यूपीआई एकाउंट में ट्रांसफर हो गये। गूगल पे से 50000  की रकम हश्मुदीन कुरैशी के नम्बर पर गई  है। शिकायत पर अपराध क्रमांक 239/2020 धारा 420, 34 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
                      पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डाॅ संजीव उइके  एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/नगर पुलिस अधीक्षक ओमती  आर.डी. भारद्वाज के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी गोराबाजार उप निरीक्षक सहदेव साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये दोनों आरोपी अख्तर अली पिता अकबर अली  उम्र 48 वर्ष एवं मोहम्मद असलम पिता मोहम्मद याशीन  उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी गली नम्बर 03 डबल फाटक सराई भोलानाथ कालोनी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश को मण्डला मे पकडा जाकर थाना गोराबाजार लाया गया है जिनसे सघन पूछताछ जारी हैै।