थाना सिविल लाईन का अपराध क्र. 139/2020 धारा 8/21, एन.डी.पी.एस. एक्ट
नाम पता गिरफ्तार आरोपी- बुद्धु साहू उर्फ राजेन्द्र साहू पिता जागेश्वर साहू उम्र 30 वर्ष निवासी करिया पत्थर मरघटाई थाना घमापुर
जप्ती- 75 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती लगभग 7 लाख 50 हजार रूपये एवं एक मोबाईल तथा नगदी 1150 रूपये
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित व थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त आरोपियों की तलाश पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर. डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री शफीक खान के नेतृत्व मे गठित टीम को मादक पदार्थ 75 ग्राम स्मैक कीमती 7 लाख 50 हजार रूपये की तस्करी मे लिप्त 01 आरोपी को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।
दिनांक 16-08-2020 को क्राईम ब्रांच जबलपुर को विश्वसनीय मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डीआरएम रोड मालगोदाम चौक पर अशोक के पेड़ के पास बुद्धु साहू उर्फ राजेन्द्र साहू अपने पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे हुये किसी ग्राहक को बैचने की फिराक में खड़ा है, जिसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष कद लगभग 5 फुट 5 इंच, रंग गेहूआ, बदन पर लाल शर्ट पहने हुये है, यदि तुरंत दबिश दी तो रंगे हाथ पकड़ा जायेगा। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान डी.आर.एम. कार्यालय रोड में दबिश दी गयी जहां पर मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति अशोक के पेड़ के पास खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूंछने पर अपना नाम बुद्धु साहू उर्फ राजेन्द्र प्रसाद साहू पिता जागेश्वर साहू निवासी करिया पत्थर मरघटाई थाना घमापुर बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गई जो पेंट की दाहिनी जेब में एक पारदर्शी पन्नी में भूरे रंग का मादक पदार्थ स्मैक पावडर रखे मिला, जो तौल करने पर 75 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 7 लाख 50 हजार रूपये की होना पायी गयी तथा बायीं जेब मे एक वीवो कम्पनी का एन्डरोइड मोबाइल एवं नगदी 1150 रूपये व रेल्वे टिकिट रखे हुये मिला बुद्धु उर्फ राजेन्द्र प्रसाद साहू के कब्जे से 75 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक 1150 रूपये नगद एक वीवो कम्पनी का मोबाइल एक रेल्वे टिकिट जप्त करते हुये बुद्धु उर्फ राजेन्द्र प्रसाद साहू के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया उक्त स्मैक कहाॅ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि 1 जून से आज दिनाॅक तक अवैध मादक पदार्थ के कोराबार में लिप्त 19 प्रकरण में 26 आरोपियो को पकड़ा जाकर कब्जे से 91 किलो गांजा एवं 148 . 71 ग्राम स्मैक कुल कीमती लगभग 21 लाख रूपये का जप्त किया गया ।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी सिविल लाईन शफीक खान, थाना बेलबाग मे पदस्थ पी. एस. आई. रामसुहावन, क्राईम ब्राच के उप निरीक्षक चन्द्रकान्त झा, सउनि गोपाल विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक मंजु पाण्डे आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग नितिन मिश्रा अमित दुबे, शैलन्द्र कौरव, महेश कहार नवनीत भगवान (सायबर सेल) आरक्षक चालक मुकेश परिहार, तथा थाना सिविल लाईन के आरक्षक विजय शर्मा दीपक कुशवाहा राजेन्द्र बेन राजेश उइके की सराहनीय भूमिका रही।