जनधन योजना के 6 साल पूरे, खुले 40 करोड़ से अधिक खाते, मोदी बोले 'गेमचेंजर' - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जनधन योजना के 6 साल पूरे, खुले 40 करोड़ से अधिक खाते, मोदी बोले 'गेमचेंजर'

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देश में 40 करोड़ 35 लाख बैंक खाते खोले जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज योजना के छह वर्ष पूरा होने पर कहा कि छह साल पहले आज के दिन इस महत्वाकांक्षी योजना का श्रीगणेश, जिन लोगों के बैंक में खाते नहीं हैं उन्हें यह सुविधा मुहैया कराने के लक्ष्य से किया गया था।

सरकार की यह पहल कई गरीबी उन्मूलन की सेवाओं की नींव जमाने में ‘गेम चेंजर’ साबित हुई और करोड़ों लोग इससे लाभान्वित हुए। मोदी ने ग्राफिक्स के जरिये योजना के आंकड़े जारी किए। इनके अनुसार योजना के पहले वर्ष में 17.90 करोड़ खाते खोले गए और दूसरे साल आंकड़ा बढ़कर 25.10 करोड़ पर पहुंच गया।
तीसरे वर्ष में तीस करोड़ को पारकर 30.09 और चौथे साल 32.54 करोड़ खाते योजना के तहत खुल चुके थे। पांचवे साल संख्या 36.79 और छह वर्ष पूरा होने पर 40 करोड़ को लांघकर 40.35 करोड़ हो गई। योजना के तहत कुल खुले खातों में 63.6 प्रतिशत ग्रामीण और 36.4 शहरी क्षेत्रों में खुले। कुल खातों में से 55.2 प्रतिशत देश की आधी आबादी अर्थात महिलाओं के खोले गए जबकि 44.2 प्रतिशत अन्य के थे।