क्राईम ब्रांच एवं रांझी पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 6 जुआंड़ी नगद 10 हजार 170 रूपये जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

क्राईम ब्रांच एवं रांझी पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 6 जुआंड़ी नगद 10 हजार 170 रूपये जप्त



                   थाना रांझी अंतर्गत आज दिनाॅक 17-8-2020 को विश्सनीय मुखबिर से  क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि मोनू रजक गंगा मैया मुकुल टैंट हाउस के पास अपने पुराने बने मकान जिसमे कोई नहीं रहता है वहां पर  जुआंड़ियों  को एकत्रित कर जुआं खिलवाते हुये नाल काट रहा है। सूचना पर थाना रांझी पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गंगा मैया मुकुल टैंट  हाउस के पास दबिश देकर जुआ खेलते हुये अंश रजक उम्र 19 वर्ष, मोनू रजक  उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी झण्डा चौक प्रेमसागर, दीपक राव उम्र 30 वर्ष निवासी घाना, विकास पाली उम्र 22 वर्ष निवासी बाई का बगीचा गोैतम नगर थाना बेलबाग, उपेन्द्र सिंह राव उम्र 30 वर्ष निवासी इंद्रा नगर यादव कालोनी थाना रांझी, अनमोल सोनकर उम्र 18 वर्ष निवासी घमापुर चौक खटीक मोहल्ला बेलबाग, को रंगे हाथ पकड़ा गया। फड़ एवं जुआंड़ियों  से नगद 10 हजार 170 रूपये एवं 52 ताश पत्ते मोबाईल, एवं नाल की पेटी  आदि जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध  थाना रांझी में  जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।