अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार 550 पाव देशी शराब एवं बुलेरो जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार 550 पाव देशी शराब एवं बुलेरो जप्त



                   पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी पाटन श्री देवी सिंह ठाकुर के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी बेलखेड़ा को अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है l

                          थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्री लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 22-8-2020 की दोपहर में विश्वसनीय  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक सफेद रंग की बुलेरो क्रमांक एमपी 20 टीए 0445 में अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब बेचने के लिये ले जायी जा रही है सूचना पर गुल्ला चौराहे के आगे नाकाबंदी की गयी, दोपहर लगभग 3-30 बजे  एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी आती दिखी पुलिस की नाकाबंदी देखकर बुलेरो का ड्रायवर गाड़ी मोड़कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम लोकपाल उर्फ लकी ठाकुर (लोधी) उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हिनोती थाना तेजगढ़ जिला दमोह बताया बुलेरो की तलाशी लेने पर पीछे तरफ 11 पेटी में 550 पाव देशी शराब कीमती लगभग 55 हजार रूपये की रखी मिली उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा बुलेरो क्रमांक एमपी 20 टीए 0445 जप्त करते हुये उक्त शराब कहाॅ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ करने पर  आरोपी लकी ठाकुर ने बताया कि उक्त शराब जिला दमोह के इमलाई देशी शराब दुकान के गद्दीदार राजकुमार के द्वारा बेलखेड़ा शहपुरा तरफ ले जाने हेतु कहा गया था।
                    लोकपाल उर्फ लकी एवं जिला दमोह के इमलाई देशी शराब दुकान के गद्दीदार राजकुमार  के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी लोकपाल उर्फ लकी ठाकुर (लोधी) केा अभिरक्षा मे लेते हुये जिला दमोह के इमलाई देशी शराब दुकान के गद्दीदार राजकुमार की तलाश जारी है।

  उल्लेखनीय भूमिका -   आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक संजय पाण्डे, आरक्षक संदीप घोसी, सुनील कुर्राम, हरिनारायण लोधी, विवेक प्रधान, नागेन्द्र प्रजापति, धर्मेन्द्र सिंह , मनोहर की सराहनीय भूमिका रही।