बुलेरो वाहन में ले जायी जा रही 400 पाव अंग्रेजी शराब मय बुलेरो वाहन के जप्त, फरार बुलेरो चालक की तलाश - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बुलेरो वाहन में ले जायी जा रही 400 पाव अंग्रेजी शराब मय बुलेरो वाहन के जप्त, फरार बुलेरो चालक की तलाश



                      थाना प्रभारी बरगी श्री शिवराज सिंह ने बताया कि आज दिनाॅक 9-8-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बुलेरो क्रमांक एमपी 20 टी 7714 में अधिक मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरगी की ओर से जबलपुर की ओर ले जायी जा रही है। सूचना पर सालीवाडा  नहर के पास दबिश दी गयी जहाॅ दोपहर लगभग 3-15 बजे बरगी की ओर से बुलेरो क्रमांक एमपी 20 टी 7714 आती दिखी, जिसे रोका गया, बुलेरो का चालक बुलेरो को नहर किनारे खडा कर सकरी रोड का फायदा उठाकर भाग गया, बुलेरो मे चाबी लगी हुई एवं बीच की सीट मे कर्टून रखे हुये थे, चैक करने पर 6 कार्टूनो में गोवा अंग्रेजी शराब एवं 2 कार्टूनो में बाम्बे विस्की अंग्रेजी होना पायी गयी कुल 400 पाव अंग्रेजी शराब मय बुलेरो वाहन के जप्त करते हुये फरार आरोपी चालक के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार चालक की तलाश जारी है।