थाना रांझी अन्तर्गत दिनांक 15 जून 2020 को बड़कू का बाड़ा बड़ा पत्थर रांझी निवासी जगत ठाकुर पर प्रभात स्कूल के पास राजकुमार बंशकार गोलू उर्फ सुभाष संस्कार ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू एवं तलवार से हमला कर प्राणघातक चोटें पहुंचाई थी । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 481/2020 धारा 147,148,149, 294, 307 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में 7 आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार किया गया था । प्रकरण के दो आरोपी राजकुमार बंशकार एवं गोलू उर्फ सुभाष बंशकार घटना के बाद फरार हो गए थे , जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, पकड़े न जाने पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा 4 - 4 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी थी।
फरार इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री कौशल सिंह के मार्ग निर्देशन में लगातार दबिश दी जा रही है ।
आज दिनाॅक 28-8-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर राजकुमार बंशकार पिता पुन्ना लाल वंशकार उम्र 30 वर्ष निवासी बंशकार मोहल्ला रांझी एवं गोलू उर्फ सुभाष बंशकार पिता श्याम उर्फ बाबू बंशकार उम्र 28 वर्ष निवासी बंशकार मोहल्ला रानी को घेरा बंदी कर मुंडी टोरिया में पकड़ा गया है । पकड़े गए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तलवार जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय भूमिका : - 4 - 4 हजार रूपये के फरार दोनों ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय के मार्ग निर्देशन में उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी, राहुल काकोडिया, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक साकेत तिवारी, जितेंद्र तिवारी , रविंद्र सोनी , रजनीश की सराहनीय भूमिका रही।