थाना गढ़ा में आज दिनांक 22-8-2020 की रात्रि लगभग 1- 30 बजे ललित सिंगरहा उम्र 20 वर्ष निवासी शारदा चौक पीली बिल्डिंग के पास गढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एनईएस काॅलेज गोरखपुर में बीएससी सेकेण्ड ईयर का छात्र है, दिनांक 21-8-2020 की रात्रि लगभग 11 बजे वह अपने भैया ओमी सिंगरहा सत्यम सिंगरहा के साथ अपने घर के बाहर खड़ा था उसी समय घर के पास रहने वाले धनजंय कुल्लू तथा अब्बू आये और गाली गलौज करने लगे, जिन्हें गालीगलौज करने से मना किया तो तीनों चले गये तथा कुछ देर बाद तीनों वापस पत्थर एवं चाकू लेकर आये और गाली गलौज कर पत्थर से मारपीट करने लगे मारपीट से उसके वायें हाथ के पंजे में ओमी सिंगरहा केा वायें हाथ की अंगूली में चोट आ गयी है, गोलू विश्वकर्मा ने बीच किया तो गोलू के साथ भी तीनों ने हाथ मुक्को से मारपीट कर दी एवं अब्बू उर्फ विशाल ने गोलू को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर वायें जांघ में चोट पहुचा दी गोलू विश्वकर्मा बेहोश हो गया तो तीनों भाग गये, गोलू को इलाज हेतु मेडीकल काॅलेज में भर्ती कराया है। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डाॅ. संजीव उइके एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी गढ़ा श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाया गया।
वहीं दौरान उपचार के आज दिनाॅक 22-8-2020 को प्रातः 9-30 बजे गोलू विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष की मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण में धारा 302 का इजाफा किया गया।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी धनजंय चक्रवर्ती उम्र 21 वर्ष निवासी शारदा चैक गढ़ा एवं गोविंद चक्रवर्ती उर्फ कुल्लू उम्र 21 वर्ष निवासी शारदा चौक गढ़ा तथा अब्बू उर्फ विशाल चक्रवर्ती उम्र 18 वर्ष निवासी पीली बिल्डिंग के पास शारदा चौक गढ़ा को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के प्रयास जारी है। नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से) ने बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड हैं पूर्व मे पकड़े जा चुके हैं
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर पकड़ने मे थाना प्रभारी गढ़ा श्री राकेश तिवारी उप निरीक्षक विनय बुंदेला, प्रधान आरक्षक हरगोविंद ,जगदीश, आरक्षक सचिन, अजय, पुरूषोत्तम, अशोक की सराहनीय भूमिका रही।