थाना रांझी, अपराध क्रमांक 635/2020 धारा 379 भा.द.वि. एवं 41 (1-4) जा.फौ.
नाम गिरफ्तार आरोपी -
1-मेवा उर्फ अनुज गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग
2- दीपू पंडित पिता कन्हैया पंडित उम्र 19 वर्ष निवासी शांति नगर थाना रांझी
जप्ती - 07 नग एल.ई.डी. टी.व्ही., तीन बोरी राजश्री व एक बोरी विमल गुटखा, 22 पुड़ा सिगरेट, 08 पैकेट पान मसाला व दो पैकेट इलायची कीमती लगभग 03 लाख का ।
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों तथा क्राइम ब्रांच को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) अगम जैन (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम गोपाल खांडेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक रांझी कौशल सिंह द्वारा थाना प्रभारी रांझी राजेश मालवीय के नेतृत्व में थाना रांझी के स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम को लगाया गया।
गठित टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर मेवा उर्फ अनुज गुप्ता एवं दीपू पंडित को पकड़ा गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो पकड़े गये आरोपियों ने थाना रांझी, घमापुर, लार्डगंज, माढोताल, गोहलपुर मे चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किये आरोपियो की निशादेही पर 07 नग एल.ई.डी. टी.व्ही., तीन बोरी राजश्री व एक बोरी विमल गुटखा, 22 पुड़ा सिगरेट, 08 पैकेट पान मसाला व दो पैकेट इलायची कीमती लगभग 03 लाख का जप्त करते हुये रांझी के प्रकरण में दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर शेष चुराया हुआ सामान 41(1- 4) जाफौ में जप्त करते हुये सम्बंधित थानों को सूचित किया गया है। थाना घमापुर, लार्डगंज, माढोताल एवं गोहलपुर के द्वारा पूछताछ करते हुये विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ करते हुये चुराया हुआ सामान बरामद करने में थाना प्रभारी रांझी राजेश मालवीय, उप निरीक्षक राहुल काकोडिया, प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक अविनाश, गजेन्द्र झारिया व क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन, आरक्षक ओम नारायण सिंह, राधे श्याम दुबे, अमीर चंद, आनंद तिवारी की सराहनी भूमिका रहीं। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।