पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खांडेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी के नेतृत्व में गठित थाना पनागर एवं क्राइम ब्रांच की टीम को 6 किलो मादक पदार्थ गांजा मय कार के जप्त करते हुये 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना पनागर में आज दिनाॅक 20-08-2020 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कटनी की ओर से सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर यूपी 65 सीपी 9109 मे पनागर अस्पताल के पास का रहने वाला शुभम दुबे अपने साथी धर्मेन्द्र कुमार चैबे एवं भावना तिवारी के साथ कार में गांजा लेकर आ रहा है यदि तुरंत नाकाबंदी की गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं पनागर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से सिंगौद तिराहे पर नाकाबंदी की गयी मुखबिर के बताये नम्बर की कार आती हुई दिखाई दी जिसे घेराबंदी कर रोका गया कार में 2 पुरूष एवं एक महिला सवार थी पूछताछ पर अपने नाम क्रमशः शुभम दुबे पिता केशव दुबे उम्र 19 वर्ष निवासी अस्पताल के पास पनागर एवं धर्मेन्द्र कुमार चौबे उर्फ मोनू पिता संतोष कुमार चौबे उम्र 36 वर्ष निवासी बरथराकला थाना चौबेपुर जिला वाराणसी उ.प्र. तथा महिला ने अपना नाम भावना तिवारी उर्फ लाली पिता जगदीश तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी बरनू तिराहा गोसलपुर बताया गया तलाशी लेने पर 6 पैकिट रखे हुये मिले जिन्हें खोलकर चैक करने पर पैकिटों मे गांजा भरा हुआ मिला तौल करने पर 6 किलो गांजा होना पाया गया है जिसे मय कार को जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही हैे । प्रारम्भिक पूछताछ पर कार धर्मेन्द्र कुमार चौबे अपने पिता के नाम पर होना बताते हुये भावना तिवारी से मंदिर मे शादी करना बता रहा है। साथ ही उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ करने पर जिला अनूपपुर से लाना बता रहे है जिसकी तस्दीक की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पकड़ी गयी महिला भावना तिवारी पूर्व मे उड़िसा में पकड़ी जा चुकी है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को रंगे हाथ मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, आरक्षक प्रेम विश्वकर्मा, ब्रजेन्द्र सिंह कसाना, नीरज तिवारी, बीरबल, मोहित उपाध्याय, महिला आरक्षक पूनम, एवं थाना पनागर के उप निरीक्षक डी.पी. भगत, आसमा परवीन, सहायक उप निरीक्षक एस.के. धुर्वे, आरक्षक रूपेश, अंकित, आरक्षक चालक विक्रांत की सराहनीय भूमिका रही।