नाले के पानी में बहे युवक का शव लगभग 2 कि.मी. दूर कुदवारी में मिला - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

नाले के पानी में बहे युवक का शव लगभग 2 कि.मी. दूर कुदवारी में मिला



                       थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम ने बताया कि दिनाॅक 9-8-2020 के प्रातः 11-30 बजे नजरअली कबाड़ खाने के पास नाले मे एक युवक के बहने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा, काफी लोगों की भीड़ लगी हुई थी, मोह. मकबूल उम्र 48 वर्ष निवासी नजरअली कबाड़खाने के पास ने बताया कि वह नाले के सामने रोड पर खडा था तभी उसके घर के सामने रहने वाला मोह. शहजाद उम्र 25 वर्ष गाजीनगर का जिसकी दीमागी हालत कमजोर है, पानी देखने के लिये आया था जो एक पुराने टायर से खेल रहे कुछ लड़कों के साथ खेलने लगा तथा खेलते-खेलते अचानक नाली के पानी के तेज बहाव में बह गया । मोह0 मकबूल की सूचना पर गुमइंसान कायम कर जांच में लेते हुये सूचना पर पहुंची नगर निगम की रेस्क्यू टीम से नाले मे बहे मोह. शहजाद की तलाश पतासाजी करायी जा रही थी, साथ ही पतासाजी हेतु 4  बाॅटलें प्लास्टिक की भी जिस स्थान से शहजाद पानी में बहा था डाली गयी जो लगभग 2 किमी आगे कुदवारी नाले के पास मिली, यह सम्भावना मानते हुये कि शहजाद भी जिस स्थान पर बाटलें मिली थी मिलेगा, नगर निगम व स्थानीय सहयोग से जाली लगवाई गयी, आज दिनाॅक 10-8-2020 को दोपहर लगभग 12-30 बजे मोह. शहजाद का शव कुदवारी में पुल के पास दिखा, जिसे निकलवाते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।