बता दे कि एमपी में कोरोना संक्रमित रोगियों की तादाद बढ़ना निरंतर जारी है.मरीजों की तादाद अब 34 हजार को पार निकल चुकी है. साथ ही, मरने वालों की संख्या 900 तक पहुंच गई है।स्वास्थ्य महकमें द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में 750 मरीज सामने आए हैं.अब मरीजों की कुल संख्या 34,285 हो गई है.सबसे अधिक रोगी इंदौर में 7646 है, यहां 91 रोगी सामने आए हैं. वहीं भोपाल में एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा 166 मरीज सामने आए और कुल रोगियों की तादाद 6793 पहुंच गइ है.
प्रदेश में एक ओर जहां मरीजों की तादाद बढ़ रहा है, वहीं मरने वाली की संख्या भी बढ़ रही है. बीते एक दिन में 14 मरीजों की मृत्यु से कुल तादाद 900 हो गई है. अब तक सबसे अधिक 317 मौतें इंदौर में हुई हैं, इसके अलावा भोपाल में अब तक 190 मरीज कोरोना से जान गवा चुके है.