थाना घमापुर अपराध क्रमांक 815/2020 एवं 816/2020 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट
नाम पता गिरफ्तार आरोपी -
1 अनिकेत चैधरी पिता अनिल कुमार चैधरी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम महगवां परियट थाना पनागर
2- राहुल उर्फ छोटे सरकार चैधरी पिता नेतराम चैधरी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम महगवां परियट पनागर
जप्ती- 2 पिस्टल, 2 कारतूस 1 हीरो पैशन मोटर सायकिल एवं मोबाईल जप्त।
दिनांक 28-8-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि टेस्टिंग रोड में शोभापुर ब्रिज के पहले 2 युवक हीरो पैशन मोटर सायकिल लिये हुये खडे हैं, जो अपने पास पिस्टल रखे हुये हैं बेचने की बात कर रहे हैं, सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना घमापुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी गयी पुलिस को देखकर मुखबिर के बताये हुलिये के युवक भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ पर दोनों ने अपना नाम अनिकेत चैधरी उम्र 19 वर्ष एवं राहुल उर्फ छोटे सरकार चैधरी उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी ग्राम महगवां परियट थाना पनागर बताये हैं सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी तो अनिकेत चैधरी एवं राहुल चैधरी दोनों कमर में 1-1 पिस्टल खोंसे एवं जेब में 1-1 कारतूस रखे मिले। दोनों से 2 पिस्टल, 2 कारतूस 1 पैशन मोटर सायकिल एवं मोबाईल जप्त करते हुये दोनों कें विरूद्ध थाना घमापुर में प्रथक-प्रथक धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कहाॅ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - दोनों आरोपियों को पकड़ने में थाना घमापुर के उप निरीक्षक राजरानी एवं उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, प्रधान आरक्षक के.के. पाण्डेय, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक जगन्नाथ यादव, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डेय, आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, खुमान सिंह, अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।