अवैध शस्त्र के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, देशी 2 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अवैध शस्त्र के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, देशी 2 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त



                      पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                        थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि दिनांक 15-08-2020 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि 2 लड़के संस्कार कालोनी मैदान में पुलिया के पास अपराध करने के उद्देश्य से कट्टा लेकर बैठे हैं सूचना पर शाम लगभग 7 बजे मुखबिर के बताये स्थान पर संस्कार कालोनी मैदान पुलिया के पास दबिस दी गई जहां 2 लड़के खड़े हुये दिखाई दिये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर  अपने नाम विवेक सुमन उम्र 25 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास संस्कार कालोनी अधारताल एवं आशीष रैकवार उम्र 28 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर अमखेरा तालाब के पास अधारताल बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाश लेने पर विवेक सुमन  पेंट में दाहिने तरफ कमर मे एक देशी पिस्टल जिसके चेम्बर मे एक कारतूस लोड था एवं आशीष रैकवार अपनी पेंट में कमर के दाहिने तरफ एक देशी पिस्टल जिसके चैम्बर में एक कारतूस लोड है रखे मिले दोनों आरोपियों से 1-1 पिस्टल एवं 1-1 कारतूस जप्त करते हुये धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

 उल्लेखनीय भूमिका - उप निरीक्षक अनिल कुमार पीएसआई महेन्द्र जैसवाल, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डे, आरक्षक सुनील दुबे,संजय दीक्षित मोहन पंकज, रितेश शुक्ला देवेन्द्र सिंह, पवन तिवारी रवि रंजन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।