15 अगस्त को लाल किले पर अलग होगा नजारा, PM को सलामी देने वाले जवान क्वारंटीन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

15 अगस्त को लाल किले पर अलग होगा नजारा, PM को सलामी देने वाले जवान क्वारंटीन

नई दिल्ली:कोरोना वायरस (Coronavirus) को देखते हुए इस बार लाल किला (Red Fort) पर स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) कुछ अलग दिखाई देगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को थल सेना, वायुसेना और नौसेना के जवान गार्ड ऑफ ऑनर तो देंगे लेकिन इनकी संख्या सीमित कर 22 कर दी गई है. कोरोना वायरस को देखते हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखा जा रहा है.
कोरोना टेस्ट के बाद शामिल होंगे जवान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में सिर्फ वही जवान शामिल होंगे जिनका कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पर तिरंगा फहराने के लिए सुबह करीब 7.21 बजे आएंगे. इससे पहले ध्वाजारोहण की रस्सी हैंडल करने वाली सैन्य महिला अफसर का कोरोना टेस्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस बार प्रधानमंत्री का भाषण भी छोटा कर दिया गया है. यह 45 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे का हो सकता है.

फोटोग्राफरों का भी होगा कोरोना टेस्ट
प्रधानमंत्री मोदी के करीब जाकर फोटो लेने वाले फोटोग्राफरों का भी कोरोना टेस्ट होगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उसे फोटो खींचने का मौका मिलेगा. एजेंसी और सरकारी मीडिया को छोड़कर किसी भी प्राइवेट मीडिया के कैमरे नहीं होंगे. इस बार लाल किले पर वीवीआईपी की संख्या में भी भारी कटौती की जा सकती है. समारोह में इस बार नीचे फोरग्राउंड पर स्कूली बच्चे नही होंगे. पहले 3500 स्कूली बच्चे होते थे, अब केवल एनसीसी के 500 बच्चे ही होंगे. इनके बीच 6 फ़ीट की दूरी होगी.