मुफ्त में शराब न देने पर शराब दुकान में तोडफोड कर शराब दुकान कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला करने वाला फरार 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी मनोज सोनखरे गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मुफ्त में शराब न देने पर शराब दुकान में तोडफोड कर शराब दुकान कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला करने वाला फरार 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी मनोज सोनखरे गिरफ्तार



                     थाना घमापुर में दिनाॅक 12-9-19 को राजेश कुमार तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी कांचघर अंग्रेजी शराब दुकान के पास ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह कांचघर अंग्रेजी शराब दुकान में काम करता है, दिनाॅक 12-9-19 को रात 10-30 बजे वह शराब दुकान मे था तभी बेलबाग टोरिया निवासी मनोज सोनखरे अपने 3 साथियों के साथ आया, और शराब की बाॅटल मांगा, उसने शराब की बाॅटल दी तो लेकर जाने लगा, उसने पैसे मांगे तो मनोज सोनखरे उसके साथ गालीगलौज करने लगा, उसने गालीगलौज करने से मना किया तो मनोज अपने साथियो के साथ दुकान के अंदर घुस आया, सभी ने दुकान में तोडफोड कर दी, विरोध करने पर उसके साथ सभी ने मारपीट की, मनोज नें दुकान से शराब की बाॅटल उठाकर उसके सिर मे मारा, जिससे कट कर खून निकलने लगा, उसके साथी कर्मचारी इंद्रियास मसीह एवं आकाश ने बीच बचाव किया तो मनोज ने इंद्रियास मसीह के सिर पर भी बाॅटल से हमला कर चोट पहुंचा दी तथा अन्य सभी ने आकाश के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की है,। सभी ने जान से मारने की नीयत से मारपीट की एवं दुकान में तोडफोड कर दिये है, सभी पहले भी मुफ्त में शराब की मांग करते थे। रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक /2019 धारा 452,294,506,327,427,323,324,307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।    3 आरोपी विक्रम उर्फ विक्की चैटेल निवासी हनुमान टोरिया, एवं सीताराम भवरे निवासी  तथा रोहित उर्फ  उर्फ पुरूहित आत्मा दोनो निवासी बेलबाग को सरगर्मी से तलाश करते हुये गिरफ्तार किया गया था, मुख्य आरोपी मनोज सोनखरे निवासी बेलबाग टोरिया का घटना के बाद फरार हो गया था। पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि मनोज सोनखरे थाना बेलबाग मे अपराध क्रमांक 188/18 धारा 341,365,307,294,506,34 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के प्रकरण मे भी फरार चल रहा था, पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा फरार आरोपी मनोज सोनखरे की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का नगद ईनाम उद्घोषित किया गया था।
                       पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा पतासाजी करते हुये प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।  
                 आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जेैन (भा.पु.से) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री कौशल सिंह के मार्ग निर्देशन मे अनुभाग के थाना प्रभारियों  धरपकड़ हेतु लगाया गया है।
                 विगत लगभग 2 वर्षो से फरार मनोज सोनखरे  उम्र 32 वर्ष निवासी बेलबाग टोरिया को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना सिविल लाईन अंतर्गत छुई खदान मे दबिश देकर पकड़ा गया है।  पकड़े गये आरोपी से फरारी के दौरान कहाॅ रह रहा था के सम्बंध में पूछताछ करते हुये थाना बेलबाग एवं थाना घमापुर मे पंजीबद्ध अपराधों में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
 उल्लेखनीय भूमिका- फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राजरानी, सउनि कमलेश मेश्राम, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार पाण्डे, आरक्षक आशीष तिवारी, प्रदीप रजक की सराहनीय भूमिका रही।