कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कल शाम हुई विमान दुर्घटना के बाद हालात और राहत उपायों का जायज़ा लेने के लिए कोझिकोड पहुंचा। वरिष्ठ नागरिक उड्डयन अधिकारियों और पेशेवरों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इससे पहले हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी। मैं कोझिकोड एयरपोर्ट जा रहा हूं।


हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, अंतरिम राहत के रूप में हम प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वालों को 50,000 रुपये का भुगतान करेंगे।