भारत फायनेंस कम्पनी के संगम मैनेजर के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर मारपीट कर लूट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार छीने हुये रूपयों में से 1 लाख 4 हजार रूपये, एवं टैबलेट आदि जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

भारत फायनेंस कम्पनी के संगम मैनेजर के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर मारपीट कर लूट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार छीने हुये रूपयों में से 1 लाख 4 हजार रूपये, एवं टैबलेट आदि जप्त


भारत फायनेंस कम्पनी के संगम मैनेजर के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर मारपीट कर लूट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार  छीने हुये रूपयों में से 1 लाख 4 हजार रूपये,  एवं टैबलेट आदि जप्त

थाना कटंगी अपराध क्र.- 256/2020 धारा 394 भादवि

 नाम पता गिरफ्तार आरोपी - 
1 प्रवीण उर्फ बल्लू बर्मन पिता रूपलाल बर्मन उम्र 18 साल निवासी पड़रिया थाना कटंगी
2. अंकित सिंह गौड़ पिता करन सिंह गौड़ उम्र 19 साल निवासी पड़रिया थाना कटंगी हाल आईटीआई माढ़ोताल

 जप्ती - छीने हुये रूपयों मे से नगदी 1 लाख 4 हजार  रूपये पिठ्ठू बैग, पासबुक, आईडी पैसे लेने की पावती   टेबलेट फिंगर मशीन, कलेक्शन सीट घटना में प्रयुक्त डण्डा

 घटना का विवरण-      थाना कटंगी में दिनांक 11-08-2020 को शासकीय अस्पताल कटंगी से सूचना प्राप्त हुयी थी कि ग्राम धनोली में 2 अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकिल सवार जयलाल कुशवाहा को रोक कर मारपीट कर उसके रूपये से भरे बैग को छीनकर भाग गये है, मारपीट से आयी चोट के कारण जयलाल कुशवाहा को उपचार हेतु लाया गया था जिसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। घायल को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर मेट्रो अस्पताल पहुंची पुलिस को घायल जयलाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी पेट्रोल पम्प के पास कूड़न मोहल्ला कटंगी ने बताया था कि वह भारत फायनेस कम्पनी मे संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा ग्रुप  कलेक्शन का काम करता है, दिनांक 11-08-2020 को वह ग्रुप कलेक्शन करने के लिये अपनी टीव्हीएस मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 19 एमक्यू 8351 से निकला था उसने क्रमशः ग्राम जमुनिया पड़रिया 27 मील एव आखिरी गु्रप कलेक्शन ग्राम धनोली में किया था ग्रुप कलेक्शन की कुल रकम 1 लाख 5़0 हजार रूपये एवं एक सेमसंग कम्पनी का टेबलेट एक काले रंग के बैग में रखकर मोटर सायकिल से ग्राम धनोली से कटंगी वापस आ रहा था वापस आते समय जैसे ही ग्राम धनोली मोड़ के पास शाम लगभग 4 बजे पहुंचा , मोड़ पर 2 व्यक्ति मुंह पर सफेद रंग का गमछा बांधे हुये खड़े थे जिनका चेहरा नही दिखाई दे रहा था एक हरे रंग की चैक शर्ट एव काला पेट पहने हुये तथा दूसरा व्यक्ति सफेद रंग की शर्ट एवं कालें रंग का पेंट पहने  अपने हाथ में डंडा लिये था दोनों की उम्र लगभग 28 वर्ष की होगी  दोनों व्यक्ति ने उसकी मोटर सायकिल को सामने से रोका और एक व्यक्ति ने उसके चेहरे पर लाल मिर्च  का पावडर फैंका तभी दूसरे व्यक्ति ने उसके सिर पर डंडा मारा जिससे उसके सिर में चोट आ गयी और वह जमीन  पर गिर गया तभी उसके काले रंग के बैग को उससे छीनकर दोनों वहां से भाग गये इसके बाद उसने कम्पनी के बी.एम. मुकेश पटैल को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी तब मुकेश पटैल ने कम्पनी के दीपक कुशवाहा को उसकी मदत  के लिये भेजा जिसके साथ वह शासकीय अस्पताल कटंगी गया था।  रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपियों की तलाश पतासाजी कर अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह द्वारा थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी ।  
                          टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के ग्राम धनोली, पड़रिया बुंदली जमुनिया 27 मील आदि ग्रामों में लगातार कैम्प कर पूछताछ की जा रही थी। दौरान पतासाजी के दिनांक 15-08-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लाल रंग की बिना नंबर की एक्टीवा मे दो लडके संदिग्ध हालत में घूम रहे है, सम्भवतः एक्टीवा चोरी की है। सूचना पर पेाला तिराहे में टीम के द्वारा तत्काल घेराबंदी कर  2 युवकों को पकड़ा गया, जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम प्रवीण उर्फ बल्लू बर्मन एवं अंकित गौड़  बताये, ली हुई एक्टीवा के सम्बंध मे पूछताछ करने पर पास में कोई दस्तावेज नहीं होना पाया गया, एक्टीवा चोरी की होने के संदेह मे सघन पूछताछ की गयी तो उक्त एक्टीवा को अंकित गौड के द्वारा माह मई में स्टेट बैंक कालोनी कोतवाली से चुराना स्वीकार किया, जिसके सम्बंध में थाना कोतवाली से पतासाजी की गयी तो थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। दोनों आरोपियों को थाने लाया गया, एवं सघन पूछताछ की गयी तो  दिनाॅक 11-8-2020 को धनौली मोड के पास मोटर सायकिल से जा रहे एक व्यक्ति के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक कर डण्डे से हमला कर बैग छीनकर भाग जाना स्वीकार किया। विवेचना के दौरान कम्पनी से कलेक्शन के सम्बंध मे स्टेटमेंट चाहे जाने पर कम्पनी द्वारा दिनांक 11-8-2020 को 1 लाख 22 हजार रूपये का कलेक्शन होना बताया।
                       पकड़े गये देानों आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये 1 लाख 22 हजार रूपये में से 1 लाख 4 हजार रूपये एवं बैग, पासबुक ,आईडी ,पैसे लेने की पावती, टेबलेट, फिंगर मशीन दिनांक 11/08/2020 को  कलेक्शन राशि की शीट जप्त किये गये है।
 उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी ,उप निरीक्षक अमजद खान, सहायक उप निरीक्षक एन.एल. रजक, मिलन सिंह राजपूत आरक्षक विक्रम सिंह ,  राघवेन्द्र सिंह,   लवकेश,  आशीष , की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।