1 रिवाल्वर 1 कट्टा 2 कारतूस 1 सुअरमार बम एवं 1 चाईना चाकू सहित 3 आरोपी युवक गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

1 रिवाल्वर 1 कट्टा 2 कारतूस 1 सुअरमार बम एवं 1 चाईना चाकू सहित 3 आरोपी युवक गिरफ्तार



                पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार/मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपियों तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                  आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.),  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खांडेल के मार्गनिर्देशन मे नगर पुलिस  अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के द्वारा थाना प्रभारी हनुमानताल उप निरीक्षक उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में गठित थाना हनुमानताल एंव क्राईम बांच की टीम को 1 रिवाल्वर, 1 कट्टा, 2 कारतूस, 1 सुअरमार बम एवं 1 चायना चाकू सहित 3 युवको को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
             थाना हनुमानताल में दिनांक 18-8-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि 3 युवक  पम्प हाउस मैदान में पेड़ के नीचे बैठे हैं जो कोई अपराध करने की नीयत से  पिस्टल  कट्टा एवं बम लिये हैं सूचना पर रात्रि लगभग 11-15 बजे थाना हनुमानताल  पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार  युवक खड़े दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम  शहनवाज अंसारी उम्र 18 वर्ष, एवं शेख अल्फाज उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी न्यू आनंद नगर पम्प हाउस के पीछे थाना हनुमानताल तथा वसीम अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी बड़ी मदार टेकरी बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराकर  तलाशी लेते हुये शहनवाज अंसारी के कब्जे से एक सिक्स राउंड देशी रिवाल्वर तथा एक नग कारतूस एवं शेख अल्फाज के कब्जे से एक  कट्टा   एवं एक नग कारतूस तथा वसीम अंसारी के कब्जे से एक देशी सुअरमार बम एवं एक चाईना चाकू जप्त करते  उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा  25, 27 आम्र्स एक्ट एवं 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

 उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शस्त्र के साथ 3 आरोपी युवकों पकड़ने में  थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक मुकेश पठारिया, आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, बृजेश, रामजी पाण्डे, संजय , शारदा मिश्रा, अजय डबराल एवं क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा, आरक्षक अनूप सिंह, अजय जैन, मानस उपाध्याय, रवि सागर पाण्डे, अखिलेश यादव, संतोष सिंह की सराहनीय भूमिका रही।