भू माफियायों पर जबलपुर कलेक्टर की कार्रवाई शुरूवात रांझी मोहनिया - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

भू माफियायों पर जबलपुर कलेक्टर की कार्रवाई शुरूवात रांझी मोहनिया

जबलपुर: भू- माफियो के खिलाफ कलेक्टर साहब ने चलाया चाबूक शुरूआती जगह मोहनिया रांझी  जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने आज बुधवार की सुबह 6 बजे रांझी  मोहनियाँ में भू-माफिया एवं आपराधिक तत्वों के  द्वारा करीब  2 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई दूध डेयरी एवं अगरबत्ती कारखाने को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गयी  । जबलपुर कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर और अपर कलेक्टर संदीप  आर के मार्गदर्शन में की गयी कारवाई  यह कार्रवाई एसडीएम राँझी दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में की जा रही है । मौके पर तहसीलदार राँझी तथा राँझी और खमरिया के थाना प्रभारी मौजूद । शासकीय भूमि से अवैध कब्जे हटाने की यह कार्रवाई  अभी जारी है।