एशियाई बेडमिंटन : भारत ने सिंगापुर को हराया - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

एशियाई बेडमिंटन : भारत ने सिंगापुर को हराया

अपने स्टार खिलाड़ियों सायना नेहवाल और पीवी सिधू के बिना भी भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को एशियाई मिश्रित टीम बेडमिंटन चैंपियनशिप में 4-1 से पराजित कर दिया। भारत ने ग्रुप डी में पहला मैच हारने के बाद अगले चारों मैच जीते। प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को मिश्रित युगल में योंग केई और वेई हान ने 23-21 21-17 से हराया। पुरूष एकल में समीर वर्मा ने कीन लोह को 21-9 21-16 से पीट दिया।
पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने डैनी बावा और हेंद्रा विजया को 21-12 21-17 से हराया। महिला एकल में रितुपर्णा दास ने जियाओयू लियांग को 23-21 21-18 से हराकर भारत को 3-1 से आगे कर दिया। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने रेन आंग और जिया यिग को 19-21 21-17 21-17 से हराकर भारत की झोली में 4-1 से जीत डाल दी।